Top

 07812-227267
 cbsdamoh.mp@gmail.com

  • होम
  • हमारे बारें में
    • प्रोफाईल
    • निदेशक मंडल
    • स्थापना
    • वित्तीय स्थिति
    • एफ.एल.सी.
      • जबेरा
  • बैंक नेटवर्क
    • ब्रांच नेटवर्क
    • पैक्स
  • ऋण
  • ब्याज दरें
  • अन्य
    • फॉर्म्स
    • #
  • फोटो गैलरी
  • संपर्क करें

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दमोह म.प्र.
वित्तीय साक्षरता एवं समिति सदस्यता अभियान षिविर
समन्वयक - गोविंद शर्मा एफ.एल.सी. पटेरा (गल्लामण्डी,हिण्डोरिया)

आज दिनांक 30/11/2015 को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दमोह शाखा गल्लामण्डी की समिति भूरी विजौरी में वित्तीय साक्षरता एवं समिति सदस्यता अभियान षिविर का आयोजन हुआ जिसमें समिति प्रबंधक महोदय श्री मंगल सिंह , सहायक समिति प्रबंधक, एवं समस्त समिति स्टाफ ,व श्याम सुंदर सींग ,बुखई , तीरथ, षिवलाल, रामरानी इत्यादि सहित 37 ग्रामीण कृषकां की उपस्थिती रहीं । समिति के समस्त स्टाफ का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ । षिविर में आये सभी ग्रामीणों को वित्तीय साक्षरता का महत्व मैंने बताया एवं बैंक व नाबार्ड से संबंधित सभी लाभकारी व महत्वपूर्णं योजनाओं की जानकारी दी एवं इस हेतू प्रचार-प्रसार सामग्री , पंपलेटस, इत्यादि सभी उपस्थित लोगों को बांटे गए । सभी उपस्थित किसानों एवं ग्रामीण लोगों को बैंक के समस्त उत्पादों जैंसे बचत खाता, आवर्ती खाता, मनी मल्टी पिल खाता, साबधि जमा, चालूखाता, इत्यादी के बारे में मैंने जानकारी दी एवं प्रत्येक व्यक्ति का बचत खाता बैंक में होना चाहिए इसका महत्व भी मैंने सभी उपस्थित लोगों को बताया । साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड कैंसे बनवाया जाता है यह जानकारी भी मैंने कृषकों को उपलब्ध कराई। इस प्रकार मैंने अपनी समन्वयक की भूमिका का सफल रूप से निर्वहन करते हुए बैंक शाखा गल्लामण्डी मे 02 लोगों के बचत खाते प्रारंभ करवाने में सहयोग किया एवं 04 लोगों को समिति भूरी विजौरी का समिति सदस्य बनवाने में पूर्ण सहयोग किया । षिविर में उपस्थित लोगों को बचत का महत्व एवं नियमित रूप से बचत करने से क्या-क्या लाभ होते हैं यह जानकारी भी मैंने दी।

चित्र- वित्तीय साक्षरता एवं समिति सदस्यता षिविर भूरी बिजौरी, गोविंद शर्मा समन्वयक ,एवं उपस्थित समस्त लोग ।

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दमोह म.प्र
वित्तीय साक्षरता एवं समिति सदस्यता अभियान षिविर
समन्वयक - गोविंद शर्मा एफ.एल.सी. पटेरा (गल्लामण्डी,हिण्डोरिया)

आज दिनांक 01/12/2015 को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दमोह शाखा हिण्डोरिया की समिति बांदकपुर में वित्तीय साक्षरता एवं समिति सदस्यता अभियान षिविर का आयोजन हुआ जिसमें समिति प्रबंधक महोदय श्री अजीज खान , सहायक समिति प्रबंधक, व समिति के अध्यक्ष महोदय एवं समस्त समिति स्टाफ , व खिलान सिंह,नन्हे सिंह, मुरलीधर, चतुर सींग विनोद कुम्हार सहित 34 ग्रामीण कृषकां की उपस्थिती रही । समिति के समस्त स्टाफ का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ । षिविर में आये सभी ग्रामीणों को वित्तीय साक्षरता का महत्व मैंने बताया एवं बैंक व नाबार्ड से संबंधित सभी लाभकारी व महत्वपूर्णं योजनाओं की जानकारी दी एवं इस हेतू प्रचार-प्रसार सामग्री , पंपलेटस, इत्यादि सभी उपस्थित लागों को बांटे गए । सभी उपस्थित किसानों एवं ग्रामीण लोगों को बैंक के समस्त उत्पादों जैंसे बचत खाता, आवर्ती खाता, मनी मल्टी पिल खाता, चालूखाता, इत्यादी के बारे में मैंने जानकारी दी एवं प्रत्येक व्यक्ति का बचत खाता बैंक में होना चाहिए इसका महत्व भी मैंने सभी उपस्थित लोगों को बताया । साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड कैंसे बनवाया जाता है यह जानकारी भी मैंने कृषकों को उपलब्ध कराई। इस प्रकार मैंने अपनी समन्वयक की भूमिका का सफल रूप से निर्वहन करते हुए बैंक शाखा हिण्डोरिया मे 12 लोगों के बचत खाते प्रारंभ करवाने में सहयोग किया एवं 05 लोगों को समिति बांदकपुर का समिति सदस्य बनवाने में पूर्ण सहयोग किया । नाबार्ड के वित्तीय साक्षरता अभियान के कार्यक्रम के परिणाम सकारात्मक हो इस हेतू भी मैंने पूर्ण प्रयास किया। एवं उपस्थित सभी लोगां को नियमित बचत हेतू भी प्रोत्साहित किया।

चित्र-वित्तीय साक्षरता एवं समिति सदस्यता षिविर बांदकपुर, गोविंद शर्मा समन्वयक ,एवं उपस्थित समस्त लोग ।

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दमोह म.प्र.
वित्तीय साक्षरता एवं समिति सदस्यता अभियान षिविर
समन्वयक - गोविंद शर्मा एफ.एल.सी. पटेरा (गल्लामण्डी,हिण्डोरिया)

आज दिनांक 02/12/2015को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दमोह शाखा पटेरा की समिति पड़री सहजपुर में वित्तीय साक्षरता एवं समिति सदस्यता अभियान षिविर का आयोजन हुआ जिसमें समिति प्रबंधक महोदय, सहायक समिति प्रबंधक, एवं समस्त समिति स्टाफ एवं सहकारिता विभाग से सी.ई.ओ.महोदय श्री आर.के जैन , व ग्या कोरी, श्यामलाल, लक्ष्मीरानी,मथुरा प्रसाद, जनकू वसोर, सहित 32 ग्रामीण कृषकां की उपस्थिती रही । समिति के समस्त स्टाफ का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ । षिविर में आये सभी ग्रामीणों को वित्तीय साक्षरता का महत्व मैंने बताया एवं बैंक व नाबार्ड से संबंधित सभी लाभकारी व महत्वपूर्णं योजनाओं की जानकारी दी एवं इस हेतू प्रचार-प्रसार सामग्री , पंपलेटस, इत्यादि सभी उपस्थित लागों को बांटे गए । सभी उपस्थित किसानों एवं ग्रामीण लोगों को बैंक के समस्त उत्पादों जैंसे बचत खाता, आवर्ती खाता, मनी मल्टी पिल खाता, चालूखाता, इत्यादी के बारे में मैंने जानकारी दी एवं प्रत्येक व्यक्ति का बचत खाता बैंक में होना चाहिए इसका महत्व भी मैंने सभी उपस्थित लोगों को बताया । साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड कैंसे बनवाया जाता है यह जानकारी भी मैंने कृषकों को उपलब्ध कराई। इस प्रकार मैंने अपनी समन्वयक की भूमिका का सफल रूप से निर्वहन करते हुए बैंक शाखा पटेरा मे 08 लोगों के बचत खाते प्रारंभ करवाने में सहयोग किया एवं 08 लोगों को समिति पड़री सहजपुर का समिति सदस्य बनवाने में पूर्ण सहयोग किया । नाबार्ड के वित्तीय साक्षरता अभियान के कार्यक्रम के परिणाम सकारात्मक हो इस हेतू भी मैंने पूर्ण प्रयास किया। एवं उपस्थित सभी लोगों को नियमित बचत करने का महत्व भी मैंने बताया।

चित्र-वित्तीय साक्षरता एवं समिति सदस्यता षिविर पडरी सहजपुर, गोविंद शर्मा समन्वयक ,एवं उपस्थित समस्त लोग ।

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दमोह म.प्र.
वित्तीय साक्षरता एवं समिति सदस्यता अभियान षिविर
समन्वयक - गोविंद शर्मा एफ.एल.सी. पटेरा (गल्लामण्डी,हिण्डोरिया)

आज दिनांक 04/12/2015को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दमोह शाखा पटेरा की समिति देवडोंगरा में वित्तीय साक्षरता एवं समिति सदस्यता अभियान षिविर का आयोजन हुआ जिसमें समिति प्रबंधक महोदय श्री प्रकाष असाटी, सहायक समिति प्रबंधक श्री पाठक समिति अध्यक्ष महोदय श्री माधव सिंह , एवं समस्त समिति स्टाफ , व मुन्नीबाई, चौदा पटेल, झुर्रू कोरी, बाबू पटेल सहित 25 ग्रामीण कृषकां की उपस्थिती रही । समिति के समस्त स्टाफ का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ । षिविर में आये सभी ग्रामीणों को वित्तीय साक्षरता का महत्व मैंने बताया एवं बैंक व नाबार्ड से संबंधित सभी लाभकारी व महत्वपूर्णं योजनाओं की जानकारी दी एवं इस हेतू प्रचार-प्रसार सामग्री , पंपलेटस, इत्यादि सभी उपस्थित लागों को बांटे गए । सभी उपस्थित किसानों एवं ग्रामीण लोगों को बैंक के समस्त उत्पादों जैंसे बचत खाता, आवर्ती खाता, मनी मल्टी पिल खाता, चालूखाता, इत्यादी के बारे में मैंने जानकारी दी एवं प्रत्येक व्यक्ति का बचत खाता बैंक में होना चाहिए इसका महत्व भी मैंने सभी उपस्थित लोगों को बताया । साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड कैंसे बनवाया जाता है यह जानकारी भी मैंने कृषकों को उपलब्ध कराई। इस प्रकार मैंने अपनी समन्वयक की भूमिका का सफल रूप से निर्वहन करते हुए बैंक शाखा पटेरा मे 08 लोगों के बचत खाते प्रारंभ करवाने में सहयोग किया एवं 03 लोगों को समिति देवडोंगरा का समिति सदस्य बनवाने में पूर्ण सहयोग किया । एवं उपस्थित लोगों को नियमित रूप से बचत हेतू मार्गदर्षन भी मेरे द्वारा दिया गया।

चित्र-वित्तीय साक्षरता एवं समिति सदस्यता षिविर देवडोंगरा, गोविंद शर्मा समन्वयक ,एवं उपस्थित समस्त लोग ।

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दमोह म.प्र.
वित्तीय साक्षरता एवं समिति सदस्यता अभियान षिविर
समन्वयक - गोविंद शर्मा एफ.एल.सी. पटेरा (गल्लामण्डी,हिण्डोरिया)

आज दिनांक 07/12/2015को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दमोह शाखा पटेरा की समिति हिनौती पिपरिया में वित्तीय साक्षरता एवं समिति सदस्यता अभियान षिविर का आयोजन हुआ जिसमें समिति प्रबंधक महोदय श्री अठया , सहायक समिति प्रबंधक, एवं सहकारिता विभाग से सी.ई.ओ.महोदय श्री आर.के.जैन एवं समस्त समिति स्टाफ , व 22 ग्रामीण कृषकां की उपस्थिती रही । समिति के समस्त स्टाफ का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ । षिविर में आये सभी ग्रामीणों को वित्तीय साक्षरता का महत्व मैंने बताया एवं बैंक व नाबार्ड से संबंधित सभी लाभकारी व महत्वपूर्णं योजनाओं की जानकारी दी एवं इस हेतू प्रचार-प्रसार सामग्री , पंपलेटस, इत्यादि सभी उपस्थित लागों को बांटे गए । सभी उपस्थित किसानों एवं ग्रामीण लोगों को बैंक के समस्त उत्पादों जैंसे बचत खाता, आवर्ती खाता, मनी मल्टी पिल खाता, चालूखाता, इत्यादी के बारे में मैंने जानकारी दी एवं प्रत्येक व्यक्ति का बचत खाता बैंक में होना चाहिए इसका महत्व भी मैंने सभी उपस्थित लोगों को बताया। साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड कैंसे बनवाया जाता है यह जानकारी भी मैंने कृषकों को उपलब्ध कराई। नाबार्ड के वित्तीय साक्षरता अभियान के कार्यक्रम के परिणाम सकारात्मक हो इस हेतू भी मैंने पूर्ण प्रयास किया। एवं उपस्थित सभी लोगों को नियमित बचत करने की प्रेरणा भी मैंने दी।

चित्र-वित्तीय साक्षरता एवं समिति सदस्यता षिविर हिनौती पिपरिया, गोविंद शर्मा समन्वयक ,एवं उपस्थित समस्त लोग ।

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दमोह म.प्र.
वित्तीय साक्षरता एवं समिति सदस्यता अभियान षिविर
समन्वयक - गोविंद शर्मा एफ.एल.सी. पटेरा (गल्लामण्डी,हिण्डोरिया)

आज दिनांक 08/12/2015 को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दमोह शाखा पटेरा की समिति कुलुवा कुम्हारी में वित्तीय साक्षरता एवं समिति सदस्यता अभियान षिविर का आयोजन हुआ जिसमें समिति प्रबंधक महोदय श्री आलोक सिंह , सहायक समिति प्रबंधक, एवं समस्त समिति स्टाफ , व राजेन्द्र सिंह राजपूत, मोहन सींग लोधी, विमलचंद सिंधई, सतेंद्र सिंह सहित 39़ ग्रामीण कृषकां की उपस्थिती रही । समिति के समस्त स्टाफ का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ । षिविर में आये सभी ग्रामीणों को वित्तीय साक्षरता का महत्व मैंने बताया एवं बैंक व नाबार्ड से संबंधित सभी लाभकारी व महत्वपूर्णं योजनाओं की जानकारी दी एवं इस हेतू प्रचार-प्रसार सामग्री , पंपलेटस, इत्यादि सभी उपस्थित लागों को बांटे गए । सभी उपस्थित किसानों एवं ग्रामीण लोगों को बैंक के समस्त उत्पादों जैंसे बचत खाता, आवर्ती खाता, मनी मल्टी पिल खाता, चालूखाता, इत्यादी के बारे में मैंने जानकारी दी एवं प्रत्येक व्यक्ति का बचत खाता बैंक में होना चाहिए इसका महत्व भी मैंने सभी उपस्थित लोगों को बताया । साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड कैंसे बनवाया जाता है यह जानकारी भी मैंने कृषकों को उपलब्ध कराई। इस प्रकार मैंने अपनी समन्वयक की भूमिका का सफल रूप से निर्वहन करते हुए बैंक शाखा पटेरा मे 05 लोगों के बचत खाते प्रारंभ करवाने में सहयोग किया एवं 06 लोगों को समिति कुलुवा कुम्हारी का समिति सदस्य बनवाने में पूर्ण सहयोग किया । नाबार्ड के वित्तीय साक्षरता अभियान के कार्यक्रम के परिणाम सकारात्मक हो इस हेतू भी मैंने पूर्ण प्रयास किया। सभी लोगों को नियमित रूप से बचत करने एवं बैंक में अपनी बचत सुरक्षित रखने का महत्व भी मैंने बताया।

चित्र-वित्तीय साक्षरता एवं समिति सदस्यता षिविर कुलुवा कुम्हारी , गोविंद शर्मा समन्वयक,एवंउपस्थितसमस्तलोग ।

 

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दमोह (म.प्र)

वित्तीय साक्षरता केंद्र - “ पटेरा ” एवं सहायक शाखायें हिण्डोरिया , गल्लामण्डी (दमोह)
गोविंद शर्मा - समन्वयक वित्तीय साक्षरता केन्द्र (एफ.एल.सी)

(खाते प्रारंभ करवाने हेतु आयोजित षिविर दिनांक 21.11.2015 व दिनांक 22.11.2015 को दो दिवसीय षिविर समिति देवडोंगरा में एवं दिनांक 23.11.2015 व दिनांक 24.11.2015 को दो दिवसीय षिविर समिति टिकरीपिपरिया में आयोजित किया। )

वित्तीय साक्षरता एवं समिति सदस्यता अभियान हेतु समिति स्तर पर आयोजित किये गये षिविर
दिनांक 30/11/2015 से 08/12/2015 तक

क्र

दिनांक

समिति का नाम

समिति की शाखा

1.

30.11.2015

भूरी बिजौरी

गल्लामण्डी शाखा

2.

01.12.2015

बांदकपुर

हिण्डोरिया शाखा

3.

02.12.2015

पड़री सहपुर

पटेरा शाखा

4.

04.12.2015

देवडोंगरा

पटेरा शाखा

5.

07.12.2016

हिनौती पिपरिया

पटेरा शाखा

6.

08.12.2015

कुलुवा कुम्हारी

पटेरा शाखा

अन्य (एफ.एल.सी.) समन्वयकों के साथ सामूहिक रूप से किये गये वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम व षिविर माह दिसंबर 2015 से सितम्बर 2016 तक


क्र.

दिनांक

शिविर स्थल 

शाखा/स्थान 

समन्वयकों के नाम

1.           

15.12.2015               

प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति
खडे़री    

बटियागढ़ शाखा               

गोविंद शर्मा, प्रियंका जैन, अंषुल खरे , नीलम रैकवार, विवेक जैन

2.           

09.01.2016               

मानस भवन
दमोह    

दमोह    

गोविंद शर्मा, विवेक जैन , अंषुल खरे

3.           

19.03.2016               

तहसील ग्राऊण्ड  
दमोह    

दमोह

गोविंद शर्मा, प्रियंका जैन , नीलम रैकवार

4.           

25.03.2016               

समिति                 
केवलारी

पथरिया

गोविंद शर्मा, प्रियंका जैन, अंषुल खरे , नीलम रैकवार, विवेक जैन

5             

08.08.2016               

शाखा एवं समिति प्रांगण
पटेरा     

पटेरा     

गोविंद शर्मा , प्रियंका जैन , नीलम रैकवार

6             

03.09.2016               

माध्यिमक शाला
मारूताल

गल्लामण्डी               

गोविंद शर्मा, प्रियंका जैन, अंषुल खरे, विवेक जैन

7             

08.09.2016               

मध्यिमक शाला
तेजगड़                  

तेजगड़

गोविंद शर्मा, विवेक जैन , अंषुल खरे ,प्रियंका जैन , नीलम रैकवार

8.           

23.09.2016               

माध्यिमक शाला
बांसातारखेड़ा 

बांसातारखेड़ा

गोविंद शर्मा, अंषुल खरे ,प्रियंका जैन

9.           

23.09.2016               

माध्यिमक शाला नरसिंहगढ़           

शाखा नरसिंहगढ़               

गोविंद शर्मा, अंषुल खरे, प्रियंका जैन

 

माह अक्टूबर में किये गये वित्तीय साक्षरता षिविर

क्र.

दिनांक   

शिविर स्थल   

शाखा/स्थान  

समन्वयक का  नाम

1.    

15.10.2016     

समिति तेजगड़

तेजगढ   

गोविंद शर्मा,

2     

17.10.2016     

पुराकरोंदी

तेजगढ   

गोविंद शर्मा 

3     

18.10.2016     

तेंदूखेड़ा

षाखा तेंदूखेड़ा     

गोविंद शर्मा

4     

19.10.2016     

समिति सांगा

शाखा तेंदूखेड़ा    

गोविंद शर्मा,

5     

20.10.2016     

समिति तारादेही

शाखा तारादेही    

गोविंद शर्मा,

6.    

21.10.2016     

हिनौती पुतरीधाट

शाखा तेजगढ़

गोविंद शर्मा,

7.

21.10.2016     

माड़नखेड़ा

शाखा तेजगढ़

गोविंद शर्मा

8.

25.10.2016

नरगुंवा

शाखा तेंदूखेड़ा

गेविंद शर्मा

9.

26.10.2016

झलौन

तेंदूखेड़ा

गोविंद शर्मा


होम | हमारे बारें में | बैंक नेटवर्क | ऋण | संपर्क करें

Copyright ©DCCB Damoh